User:Shri sanmati sagar ji

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search

गुरुदेव श्री १०८ आचार्य सन्मतिसागर महाराज का जन्म माघ शुक्ल 7 सन् 1938 में फफोतु,जिला ऐटा(उ.प्र.)में हुआ ।. आपने आचार्य १०८ महावीर कीर्ति जी महाराज से 18 साल की आयु में ब्रहमचर्य व्रत लेते ही नमक का त्याग कर दिया . सन 1961 में (मेंरठ ) में आचार्य विमलसागर महाराज से क्षुल्लक दीक्षा लेते ही दही,तेल व घी का त्याग कर दिया था.सन 1962(कार्तिक शुक्ला 12,सम्मेद शिखर) में मुनि दीक्षा लेते ही आपने शकर का भी त्याग कर दिया । सन् 1972 में मेंहसाणा(गुजरात)आचार्य १०८ महावीर कीर्ति जी महाराज की समाधि से पूर्व आचार्य पद आपको दिया । सन 1963 में आप ने चटाई का भी त्याग कर दिया और 1975 में आपने अन्न का भी त्याग कर दिया. सन 1998 में उन्होंने दूध का भी त्याग कर दिया. सन 2003 में उदयपुर में मट्ठा और पानी का अलावा सबका त्याग कर दिया. उन्होंने रांची में 6 माह तक और इटावा में 2 माह तक पानी का भी त्याग किया. उन्होंने अपने एक चातुर्मास में 120 दिनों में केवल 17 दिन आहार लिया.दमोह चातुर्मास में उन्होंने एक आहार एक उपवास फिर दो उपवास एक आहार तीन उपवास एक आहार .........इस तरह बढते हुए, 15 उपवास एक आहार, 14 उपवास एक आहार, 13 उपवास एक आहार ,...........से करतेकरते एक उपवास एक आहार, तक पहुच कर सिंहनिष्क्रिदित महा कठिन व्रत किया. उन्होंने अपने 49 साल के तपस्वी जीवन में लगभग 9986 उपवास किये. लगभग 28 सालो से भी अधिक उपवास किये.आपके बारे में आचार्य 108 पुष्पदंत सागर महाराज ने यहाँ तक कहा है की महावीर भागवान के बाद आपने ने इतनी तपस्या की है. सन1973 में उन्होंने शिखरजी की निरंतर 108 वंदना की थी.वे भरी सर्दियों में भी चटाई नहीं लेते थे. गुरुदेव 24 घंटो में केवल 3 चार घंटे ही विश्राम करता थे. वे पूरी रात तपस्या में लगे रहते थे.उन्होंने समाधी से 3 दिन पहले उपवास साधते हुए लोगो का कहने का बावजूद आपना आहार नहीं लिया. अपनी समाधी से पहले दिन यानि 23-12-10 को आपने अपने शिष्यों को पढ़ाया और शाम को अपना आखरी प्रवचन भी समाधी पर ही दिया. और सुबह 5.50 बजे आपने अपने आप पद्मासन लगाया। भगवन का मुख अपनी तरफ करवाया और अपने प्राण 73 वर्ष की आयु में 24-12-10(पौष कृष्णा 4,उदगांव से 40 कि.मी. दूर,कोल्हापुर) के पूर्वाचार्यो का ध्यान करते हुए महाप्रयाण कर गए ।. ऐसे तपस्वी सम्राट को मेरा कोटि कोटि नमन.

अगर आप लाइव विडियो देखना चाहते है तो आप Google पर "SANMATI SAGAR "लिख कर भी गुरुदेव का अंतिम प्रवचन ,अंतिम आहार,अंतिम यात्रा,देख सकते है . कृपया इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठा सके

http://youtube/rPoIkuG8zM8

Picture Galary By Me...

Mahaveer swami
Aadi sagar ji
तीर्थभक्त शिरोमणि आचार्य श्री १०८ महावीरकीर्ति जी महाराज सा
Aacharya shri vimal sagar ji maharaj
Aacharya shri sanmati sagar ji maharaj
Aacharya shri sanmati sagar ji maharaj sasangh
Aacharya shri sanmati sagar ji maharaj
Aacharya shri virag sagar ji maharaj
Aacharya shri suvidhi sagar ji maharaj
Aacharya shri sunil sagar ji maharaj
Aaryika shri vijay mati mataji
Guru maa aaryika shri suvishvas mati mataji