User:Chitra iyer25

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search

मेरा नाम चित्रा नारायण अय्यर है।मेरा जन्म तेरह जुलाई १९९७ में जयपुर (राजस्थान) में हुआ था।मैं अपने माता पिता की पहली संतान हूँ।मेरा एक छोटा भाई है जिसकी उम्र १० वर्ष है|मैं तमिलनाडु से हूँ और मेरी मातृ भाषा तमिल है।मैं अपने जन्म के बारह साल तक मुंबई में थी।मेरे पिताजी मुबंई में ही जन्मे और पले बढे और माँ जयपुर में।मेरे पिताजी का अपना व्यवसाय है।मेरी स्कूली शिक्षा मुंबई हुई फिर आठवी कक्षा में आने के बाद हम कोयंबतूर आ गई और बाकी की शिक्षा जारी रही।मेरे सहपाठी बहुत ही अच्छे थे।मुझे शुरु से ही संगीत में रुचि रही है और अंग्रेजी साहित्य से भी मुझे प्रेम है।मैं बचपन से ही कर्नाटिक संगीत सीखती आई हूँ।मुझे कविताएँ और लेख लिखना बहुत अच्छा लगता है।मुझे चित्रकारी और सजावट का बहुत शौक है।मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है।मेरा स्वभाव बहुत विनम्र है और मैं लोगों के साथ अच्छे से घुल मिल जाती हूँ।मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है।अब मैं क्राइस्ट विस्वविध्यालय में पढती हूँ।यहाँ मैं एक पी.जी में रहती हूँ।यहाँ भी मुझे अच्छा लगता है।मैंने घर से बाहर रहकर बहुत सी बातें सीखी हैं।अपना काम स्वयं करना,वक्त की पाबंदी,समय पर अपना कार्य समाप्त करना और मैं स्वावलंबी हूँ।मैं शुरु से ही पढाई में अच्छी रही हूँ और मेरे सभी अध्यापक गणों का भी मेरी आंतरिक विकास में सहयोग रहा है। १०वी और १२वी कक्षा में मेरे उत्तम अंक आए और १२वी में विध्यालय में द्वितीय आने का अभिमूल्य्न करने के लिये मुझे मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा प्रशंसा पत्र मिला। मेरा स्वभाव शांत और सुशील है। मेरे कईं लक्ष्य हैं और मैं अपने जीव्नकाल में बहुत कुछ करना चाहती हूँ।