User:Khushi Jan seva samiti

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search

सोसाइटी का नाम खुशी जन सेवा समिति संस्था का कार्यक्षेत्र समस्त भारत संपर्क सूत्र प्रदेश अध्यक्ष 09457607996 संस्था का ऑफिस ग्राम करेलिया तहसील कलीनगर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश पिन कोड 262001शाखा=जमनपुर सेलाकुई सेंट्रल होप टाउन देहरादून उत्तराखंड पिन कोड 262122 संस्था के उद्देश्य बहुउद्देशीय संबंधित है 1 छात्र-छात्राओं का सामाजिक मानसिक नैतिक बौद्धिक विकास हेतु कार्य करना विद्यालय मदरसा स्कूल की स्थापना करना तथा बालक बालिकाओं को निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कराना

2 समाज के गरीब पिछड़े अल्पसंख्यकों मूक बधिर ओं नेत्रहीनों विकलांगों विधवाओं अनुसूचित जाति जनजाति सभी वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई बुनाई संगीत नृत्य फैशन डिजाइनिंग ब्यूटीशियन हस्तशिल्प 24 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंटरनेट बैंकिंग छपाई आदि पर निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने हेतु योग्य बनाना 3 महिलाओं के उत्थान हेतु हर संभव कार्य करना 4 समाज के गरीब लड़के लड़कियों का दान रहित विवाह करवाने में सहयोग करना 5सामाजिक बुराइयां जैसे जाति प्रथा दहेज प्रथा भ्रूण हत्या बाल विवाह महिला सशक्तिकरण बाल मजदूरी नशा आदि अनमूलन में सहयोग करना तथा दैवीय आपदाओं जैसे सूखा बाढ़ भूकंप अग्निकांड महामारी आदि के समय में पीड़ितों की सहायता करना 6समाज में गरीब निष्कासित असहाय अनाथ विकलांग वृद्ध महिलाओं पुरुषों हेतु बालवाड़ी आंगनवाड़ी अनाथालय वृद्ध आश्रम कुष्ठ आश्रम बालग्रह केंद्र नारी निकेतन शिशु पालन के केंद्र बनाना तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क करना 7 छात्र-छात्राओं के सम्मुख आने वाली समस्याओं का निराकरण कर खेलकूद का प्रबंध करना पुस्तकालय पर्यटन निशुल्क व्यवस्था करना मेधावी छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार देना 8 पर्यावरण संरक्षण वन्य संरक्षण फल संरक्षण कृषि संरक्षण टीकाकरण बागवानी प्लस पोलियो स्वास्थ्य नेत्र शिविर महिला प्रजनन एवं बाल विकास कार्यक्रम के लिए नि शुल्क कार्य कराना 9 परिवार नियोजन बाल विकास कार्यक्रम परिवार कल्याण कार्यक्रम मलिन बस्ती सुधार आदि में सहयोग करना तथा लोगों को समय-समय पर जानकारी देना उनको प्रेरित करना समाज में सुधार के लिए कार्य कराना 10 जनसंख्या नियंत्रण प्रदूषण नियंत्रण आदि में सभी को समय-समय पर जानकारी देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना 11 कृषि खेती जड़ी-बूटी खेती लघु कुटीर उद्योग रेशम उद्योग साहेब शुद्ध पेयजल जलागम राष्ट्रीय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजन कराना 12सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कैंसर टीवी एक्स डेंगू जैसी बीमारियों के बारे में युवक-युवतियों को जानकारी देकर नि शुल्क चिकित्सालय की स्थापना करना तथा उसका संचालन करना 13अल्पसंख्यकों अनाथ बच्चों निर्धन विकलांग कोने को निशुल्क शिक्षा ड्रेस पुस्तकें छात्रवृत्ति एवं छात्रावास आदि की व्यवस्था करना 14सामाजिक उत्थान हेतु विचार गोष्ठी सेमिनार सम्मेलन का आयोजन करना तथा उसमें समय-समय पर लोगों को जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाना 15 जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम महिला उत्थान कार्यक्रम में सहयोग देकर लोगों को जानकारी देना तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करना सहयोग करना

16उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना तथा केंद्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को घोषणाओं प्रदत्त सुविधाओं का समाज के लोगों को लाभ दिलाने में सहयोग करना 17 केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को अपनाना एवं उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लोगों की मदद करना 18 संस्था के क्षेत्र में कपाट सूडा डुढा ट्रायसेम डीआरडीए नाबार्ड अवॉर्ड सीरवी यूनिसेफ टपकारा राष्ट्रीय महिला कोष मानव संस्थान विकास मंत्रालय भारत सरकार कल्याण मंत्रालय केंद्रीय ग्रामीण शहरी विकास योजनाओं एवं प्रधानमंत्री रोजगार योजना का प्रचार प्रसार करना 19केंद्र राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास एवं युवक-युवतियों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को अपनाना एवं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दान चंदा अनुदान एवं सहायता प्राप्त करना 20 सरकारी गैर सरकारी किसी भी बैंक में लोगों की खाता खुलवाने में मदद करना 21अन्य सभी कार्य करना जो उपरोक्त संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आवश्यक हो एवं सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 1 से20 के अंतर्गत हो 22 कंप्यूटर शिक्षा नैतिक शिक्षा साहित्य शिक्षा साहित्य शिक्षा शारीरिक शिक्षा 23 भाषाओं का ज्ञान देना संस्कृत अंग्रेजी पंजाबी उर्दू एवं मध्य एवं फारसी शिक्षा की व्यवस्था करना 24 शिक्षा के लिए लोगों को समय-समय पर जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत लोगों को जानकारी देना 25 राज्य सरकार द्वारा जारी कल्याण योजनाओं के तहत लोगोव

को जागरूक करना लोगों को जागरूक करना लोगों को